menu-icon
India Daily

Aaj Ka Rashifal : छप्परफाड़ होगा फायदा और मिलेगा प्यार, जानें आपके लिए कैसा रहेगा होलिका दहन का दिन रविवार

Aaj Ka Rashifal : आज फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि पड़ रही है. इस कारण आज ही होलिका दहना होगा. राशिफल के माध्यम से आप निकट भविष्य में घटने वाली समस्याओं के बार में जान सकते हैं. 

rashifal

Aaj Ka Rashifal : 24 मार्च को फाल्गुन माह की पूर्णिमा है, इस कारण आज होलिका दहन किया जाएगा. राशिफल के माध्यम से आप भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में एक अनुमान लगा सकते हैं. 

आज के दिन चंद्रमा दोपहर 02:20 मिनट तक सिंह राशि में विराजमान रहेंगे. इसके बाद वे कन्या राशि में चले जाएंगे. इसके साथ ही गुरु ग्रह मेष राशि में मौजूद हैं. केतु ग्रह कन्या राशि में और शुक्र,मंगल व शनि कुंभ राशि में हैं. इसके साथ ही राहु, बुध और सूर्य इस समय पर मीन राशि में विराजमान हैं. 

ग्रहों और नक्षत्रों की चाल से राशिफल निकाला जाता है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है. इसका एक अनुमान आप अपने राशिफल से लगा सकते हैं. आइए जानते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है. 

मेष राशि

समय का इंतजार करें. जल्दबाजी में लिए गए गलत निर्णय परिणाम बदल सकते हैं. वाद-विवाद से कलेश संभव है. शारीरिक पीड़ा हो सकती है. आपके संपर्कों से रुके हुए कार्य पूरे होंगे.

वृषभ राशि

दिन की शुरुआत शुभ संकल्पों के साथ होगी. संतान की चिंता रहेगी. हर कार्य को विवेक से करें, लाभ होगा. नौकरी के प्रयास सफल रहेंगे. भय व चिंता हावी हो सकती है. संत दर्शन का लाभ मिलेगा.

मिथुन राशि

किसी खास परिजनों से शुभ समाचार मिल सकते हैं. आत्मसम्मान में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में भागदौड़ अधिक रहेगी. माता के स्वास्थ्य की चिंता होगी. भवन भूमि में निवेश से लाभ होगा.

कर्क राशि

अपनी वाणी पर संयम रखे नहीं तो हानि हो सकती है. किसके सामने क्या बोलना है और कैसे बोलना है, इसको सीखें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. संतान की चिंता रहेगी.

सिंह राशि

बातचीत से अपने काम बनवा लेंगे. विपरीत लिंग के प्रति पर आकर्षित होंगे. कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है. भय व ‍चिंता हावी रहेंगे. फालतू खर्च होगा. परिवारिक कलह से बचें. जोखिम न लें, हानि हो सकती है.

कन्या राशि

अनचाही स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. आज जो भी कार्य करेंगे, वे देरी से ही शुरू होंगे. आर्थिक कष्ट से परेशानी होगी. यात्रा सफल रहेगी. निवेश भी शुभ रहेगा.

तुला राशि

अपनी कार्यशैली में बदलाव जरूर करें. गृहस्थ सुख मिलेगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. लाभ के अवसर मिलने वाले हैं. नये वाहन का सुख सम्भव है. किसी परिवारिक समारोह में शामिल होंगे .

वृश्चिक राशि

आज की गई विदेश यात्रा सफल रहेगी. नेत्र संबंधित पीड़ा हो सकती है. किसी सरकारी कामकाज से परेशान होना पड़ सकता है. धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी. वैवाहिक बाधा दूर होगी. नौकरी में तबादला होने के प्रबल योग बन रहे हैं.

धनु राशि

आपकी संकुचित विचार धारा आपको पीछे धकेल रही है. अपनी मानसिकता बदलें. आज जमानत के कोई भी कार्य नहीं करें. लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे. जीवनसाथी की नासमझी से परेशान व क्रोधित होंगे.

मकर राशि

परिवार के लोगों से आज विवाद न करें. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. शासकीय बाधाएं दूर होंगी. जीवनसाथी की चिंता रहेगी. आय के नए स्रोत मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

कुंभ राशि

उम्र के साथ सेहत कमजोर हो रही है, आप व्यर्थ की चिंता छोड़ें और सेहत पर ध्यान दें. संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. कुसंगति से हानि होगी. विरोधी सक्रिय रहेंगे.

मीन राशि

आज पुराने अधूरे कार्य पूरे हो सकते हैं. किसी खास दोस्त के माध्यम से कोई बड़ा गिफ्ट मिलेगा. संतान की तरक्की से परिवार में शुभ कार्य होंगे. आज कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है.

आज का उपाय

1- घर में यदि कोई बीमार रहता है तो होलिका दहन की राख को बीमार व्यक्ति के शरीर पर तथा उसके बिस्तर पर छिड़कें, इससे काफी आराम होगा.

2-  यदि आपके ऊपर किसी तरह की नकारात्मक ऊर्जा हावी रहती है या बार-बार नजर लग जाती है तो होलिका की राख को ताबीज में बांधकर पहनें.इससे बुरी शक्तियां दूर रहती हैं व साथ ही किसी भी तरह के टोने-टोटके का भी असर नहीं होता है.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.