menu-icon
India Daily

Daily Horoscope: सिंह को मिलेगा धन तो तुला को होगा लाभ, राशिफल से जानें आपके लिए कैसा रहेगा अपरा एकादशी का दिन रविवार

Daily Horoscope: ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के माध्यम से ज्योतिष के जानकार राशिफल का अनुमान लगा लेते हैं. आइए जानते हैं कि आज अपरा एकादशी का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है.

rashifal
Courtesy: IDL

Daily Horoscope: आज अपरा एकादशी का दिन है. राशिफल के माध्यम से आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है. इसका आकलन कर सकते हैं. ग्रहों और नक्षत्रों की चाल से राशिफल की गणना की जा सकती है. आज ग्रहों की चाल की बात करें तो मंगल मेष राशि में विराजमान हो चुके हैं. इसके साथ ही बुध, शुक्र और सूर्य ये तीनों ही वृषभ में बैठे हैं. 

राहु मीन राशि में डेरा जमाए हुए हैं तो उनके साथी केतु कन्या राशि में बैठे हैं. शनि कुंभ राशि में बैठकर कार्य कर रहे हैं. चंद्रमा भी राहु के साथ आज मीन राशि में ही विराजमान हैं. आइए जानते हैं कि आज आपके सितारे क्या कह रहे हैं. 

मेष राशि

अपने काम पर ध्यान दें. आलस त्यागें प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. राजकीय बाधा दूर होगी.माता की चिंता रहेगी. रोग-चोट आदि से बचें, लाभ होगा.

वृषभ राशि

आपकी दिनचर्या में बदलाव लाना जरूरी है. दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में समय बीतेगा. संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. भाग्योन्नति हो सकती है. संतान की चिंता रहेगी.

मिथुन राशि

नए लोगों से संपर्क बढ़ेगा. किसी बात से कष्ट व भय रहेगा. पार्टी-पिकनिक का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग सफल रहेगा. शरीर का ध्यान दें. जीवनसाथी के साथ यात्रा के योग हैं.

कर्क राशि

दिन की शुरुआत में कार्यों में परेशानी होगी. जो दोपहर बाद से आसान होगी. जल्दबाजी से हानि संभव है. शारीरिक कष्ट हो सकता है. दुखद समाचार मिल सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें.

सिंह राशि

विवाह में आ रही अड़चन दूर होगी. गृहस्‍थ सुख मिलेगा. प्रयास सफल रहेंगे. प्रतिष्ठा वृद्धि होगी. धन प्राप्ति सुगम होगी, खर्च बढ़ेगा. व्यवसाय में नए लोगों से सतर्क रहें. धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी.

कन्या राशि

व्यवसाय में अचानक घटनाएं घट सकती हैं. पेट दर्द की समस्या से परेशान रहेंगे. निवेशादि लाभ देंगे. ऐश्वर्य पर व्यय होगा. शुभ समाचार मिलेंगे. यात्रा होगी.

तुला राशि

आर्थिक लाभ से उन्नति संभव है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. वस्तुएं संभालकर रखें. अस्वस्थता तथा चिंता रहेगी.

वृश्चिक राशि

विरोधी आपके कार्य में अड़चन पैदा करेंगे. भय-पीड़ा, चिंता-तनाव का वातावरण रहेगा. खर्च बढ़ेगा, जोखिम न लें. वाणी पर नियंत्रण रखें. संयम रखें.

धनु राशि

कार्यस्थल पर कर्मचारियों का साथ मिलेगा. बकाया वसूली होगी. यात्रा सफल रहेगी. धन प्राप्ति के सुगम योग बन रहे हैं. परिश्रम अधिक होगा. शारीरिक पीड़ा हो सकती है.

मकर राशि

अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. कुबुद्धि-कुसंगति हानि देगी. नई योजना बनेगी. कार्यशैली में परिवर्तन होगा. धनलाभ होगा, निवेश शुभ रहेगा. भवन बदलने के योग हैं.

कुंभ राशि

समय रहते अपने कार्यों को पूरा करें. आप काम को टालते हैं. धार्मिक यात्रा अनुष्ठान हो सकते हैं. राजकीय सहयोग मिलेगा. निवेशादि मनोनुकूल रहेंगे, परिवार की चिंता रहेगी.

मीन राशि

अपने व्यवहार से रुके हुए कार्य बना लेंगे. माता-पिता की चिंता रहेगी. चोट, चोरी वाद-विवाद आदि से हानि संभव है, जोखिम न उठाएं. वाणी पर नियंत्रण रखें.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.