Daily Horoscope: राशिफल के माध्यम से आप आने वाले भविष्य में घटने वाली घटनाओं का अनुमान लगा सकते हैं. पं. सत्यम विष्णु अवस्थी के अनुसार आज चंद्रमा ग्रह मीन राशि में विराजमान रहेंगे. वहीं, गुरु ग्रह मेष राशि में रहेंगे. केतु ग्रह कन्या राशि में, शु्क्र, बुध व मंगल ग्रह मकर राशि में, शनि व सूर्य कुंभ राशि में, राहु मीन राशि में विराजमान रहेंगे. बुध और शनि इस समय अस्त हैं. ग्रहों और नक्षत्रों की चाल को ज्योतिष में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इससे राशिफल का आंकलन किया जा सकता है. आइए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि आज के दिन आपके सितारे क्या कह रहे हैं.
आज किसी से भी विवाद न करें. अपने अधिकारों का गलत प्रयोग न करें, यात्रा लाभकारी रहेगी. आपकी मेहनत से उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. निवेश आदि सफल रहेगा, कुबुद्धि से हानि संभव है.
प्रोफेशन में परिवर्तन चाहते हैं. पढ़ाई में रूचि की कमी रहेगी. पैरो में दर्द की वजह से अस्त-व्यस्त रहेंगे. उत्तेजना से कार्य बिगड़ सकते हैं. व्यय में वृद्धि होगी, तनाव तथा चिंता हावी रहेंगे. जोखिम न उठाएं.
अपने व्यवसाय को लेकर यात्रा करनी पड़ सकती है. प्रोजेक्ट के लिए नए साझेदार मिलेंगे. घर के किसी सदस्य की चिंता रहेगी. अस्वस्थता रहेगी, बकाया वसूली होगी. यात्रा लाभकारी रहेगी.
रोज नई योजना बनती है पर चालू एक भी नहीं होती है. परिवार में पूछ परख कम होगी. पिता के साथ आज कल अच्छी घुल मिल रही है. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. भय, चिंता तथा तनाव का माहौल खत्म होगा. मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है.
आज का दिन महत्वपूर्ण है. नए लोगों से जरा संभलकर मित्रता करें. किसी देव स्थान का भ्रमण संभव है. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. निवेश शुभ रहेगा, राजकीय सहयोग मिलेगा. दुर्घटना और विवाद से बचें.
दिन की शुरुआत में आलस हावी रहेगा. संतों का सानिध्य मिलेगा. वाहन, मशीनरी व अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें. विवाद से बचें. अतिविश्वास हानिकरक सिद्ध होगा.
किसी भी कीमत पर झुकना आपको पसंद नहीं है. वैवाहिक यात्रा सफल रहेगी. गृहस्थ सुख मिलेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. कार्य में बाधा संभव है. मकान बदलने से लाभ होगा.
अपने करियर को लेकर आप ईमानदार नहीं हैं. संभल जाएं, संपत्ति के बड़े सौदे हो सकते हैं, जो लाभ देंगे. कार्यस्थल में उन्नति होगी. निवेश आदि लाभदायक रहेंगे. थकान बनी रहेगी.
समय के परिवर्तन से राहत महसूस करेंगे. विद्यार्थी वर्ग सफल रहेगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. अनाज में निवेश शुभ रहेगा. सोच-विचार कर व्यापार करें अन्यथा अचानक हानि संभव है.
आपके हौसले से ही आप उन्नति करेंगे. नए वस्त्र की प्राप्ति संभव है. माता-पिता को अस्वस्थता रहेगी. आपसी विवाद न करें. शुभ समाचार मिल सकता है. नौकरी में प्रयास अधिक करने पड़ सकते हैं.
कार्यस्थल पर अधिकारियों से विवाद करने से बचें. आपकी गलती के कारण बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं. कार्यसिद्धि होगी, सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. धनलाभ हो सकता है. किसी चीज से डरे हुए हैं.
बड़ों की बात आपको मान लेनी चाहिए. पुराने मित्र-संबंधी से मुलाकात आज संभव है. मित्रों से शुभ समाचार मिलेंगे. आज आपका आत्मसम्मान बढ़ेगा.
जो बच्चे जन्म के बाद पहली बार कुछ लिखना सीखते हैं तो उनके मानसिक विकास के लिए बसंत पंचमी के दिन उन्हें सरस्वती जी का आशीर्वाद दिलाना शुभ माना जाता है. इसके लिए अनार की कलम में शहद लेकर बच्चे की जीभ में ‘ऐं’ लिखें. इससे मां सरस्वती की कृपा से बच्चे की सीखने की क्षमता बढ़ेगी.