menu-icon
India Daily

Aaj Ka Rashifal: शशि योग से आज इन राशियों को मिलेगा लाभ, कैसा रहेगा आज का दिन

Aaj Ka Rashifal: चंद्रमा आज कर्क राशि में स्थित रहेंगे और शशि योग का निर्माण करेंगे. आइए जानते हैं आज का राशिफल.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Aaj Ka Rashifal

Aaj Ka Rashifal: चंद्रमा आज कर्क राशि में स्थित रहेंगे और शशि योग का निर्माण करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह दिन विशेष रूप से मिथुन, सिंह और तुला राशि वालों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. आइए जानें, 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन.

मेष राशि: धार्मिक कार्यों में भागीदारी बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में सामान्य दिन रहेगा. विरोधियों से सतर्क रहें और किसी वादे को न टालें. चुगलखोर सहकर्मियों से दूरी बनाएं.

वृषभ राशि: सेहत कमजोर रह सकती है. मन में उदासी व थकावट बनी रहेगी. आर्थिक संघर्ष रहेगा परंतु मेहनत रंग ला सकती है. पारिवारिक विवाद से बचें. यात्रा टालना बेहतर होगा.

मिथुन राशि: दिन सफलता और धन लाभ से भरा होगा. मेहनत से न घबराएं. कारोबार में उन्नति होगी. वाणी में मिठास रखें. अपमानजनक शब्दों से बचें. परिवार में सुखद माहौल रहेगा.

कर्क राशि: आचरण पर ध्यान दें. व्यवहारिकता से लाभ होगा, परंतु थोड़ी सी गलती नुकसान कर सकती है. निवेश सोच-समझकर करें. स्वार्थ की भावना से दूर रहें.

सिंह राशि: बुद्धिमत्ता से लाभ होगा. बिना मांगे सलाह न दें, पर अपने लोगों की भलाई ज़रूर सोचें. खर्चों पर नियंत्रण जरूरी है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.

कन्या राशि: मानसिक तनाव रहेगा. परिवार और पड़ोस में अनबन हो सकती है. संयम रखें और कटु शब्दों से बचें. काम का दबाव अधिक होगा. घरेलू कार्यों से दूरी बनाए रखें.

तुला राशि: लाभकारी दिन रहेगा. व्यापार में अचानक धनलाभ संभव है. विदेशी व्यापार में सावधानी रखें. नौकरी में अपेक्षित सहयोग कम मिलेगा. संतान से सुख मिलेगा.

वृश्चिक राशि: भागदौड़ बनी रहेगी. बहकावे में आकर कोई फैसला न लें. सरकारी कार्यों में समय जाया हो सकता है. संयम से काम लें और मानसिक तनाव से बचें.

धनु राशि: भाग्य का साथ मिलेगा. कार्यों में सफलता के योग हैं. स्वभाव की चंचलता दूसरों को भ्रमित कर सकती है. व्यवसाय से इतर कामों में समय लग सकता है.

मकर राशि: किसी खास व्यक्ति से लाभकारी मुलाकात होगी. कारोबार में विस्तार के योग हैं. अनैतिक कामों से बचें. तुलना करने से मानसिक तनाव हो सकता है.

कुंभ राशि: कोई मनोकामना पूरी हो सकती है. धन आगमन के संकेत हैं. दुविधा में रहेंगे पर समाधान भी मिलेगा. कार्यस्थल पर सहयोगियों से सामंजस्य रखें.

मीन राशि: प्रारंभ में कार्यों में बाधाएं आएंगी, पर सकारात्मकता सफलता दिलाएगी. कारोबार में बिक्री बढ़ेगी. नौकरी में दबाव रहेगा, पर सूझबूझ से सब कुछ संभाल सकेंगे.