Aaj Ka Rashifal: आज इन राशियों पर सितारे रहेंगे मेहरबान, पाएंगे समृद्धि और लाभ; पढ़ें राशिफल

आज 6 मार्च 2025 को चंद्रमा का गोचर वृषभ राशि में हो रहा है. यह रोहिणी नक्षत्र में संचार करेगा. इससे गजकेसरी योग और शशि योग का निर्माण हो रहा है जिससे वृषभ, तुला और कुंभ राशि के जातकों का दिन लाभदायक होगा. चलिए जानते हैं आज के दिन सभी राशियों का दिन कैसा बीतेगा. 

India Daily

Aaj Ka Rashifal 6 March 2025: आज 6 मार्च 2025 को चंद्रमा का गोचर वृषभ राशि में हो रहा है. यह रोहिणी नक्षत्र में संचार करेगा. इससे गजकेसरी योग और शशि योग का निर्माण हो रहा है जिससे वृषभ, तुला और कुंभ राशि के जातकों का दिन लाभदायक होगा. चलिए जानते हैं आज के दिन सभी राशियों का दिन कैसा बीतेगा. 

मेष 

आज के दिन मेष जातकों का दिन  उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. हेल्थ को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में नुकसान हो सकता है. परिवार या जीवनसाथी से कहासुनी होने की संभावना है. 

वृषभ

आज का दिन मानसिक रूप में थोड़ा स्ट्रेस हो सकता है. खानपान का ध्यान रखें. परिवार में किसी के साथ बहस हो सकती है. खासकर जीवनसाथी या भाई-भतीजे के साथ. 

मिथुन 

मिथुन राशि के जातकों का दिन ठीक-ठाक रहेगा. आपके लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं. बिजनेस में आर्थिक स्थिति ठीक हो सकती है और राहत मिलेगी. आज के दिन नया काम शुरू करना बेहद शुभ हो सकती है. 

कर्क 

आज के दिन अच्छा रहेगा. बिजनेस में बड़ी डील या पार्टनरशिप मिल सकती है. आज किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का योग बन सकते हैं. 

सिंह 

आज पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है और मन खुश रहेगा. लेकिन परिवार में हेल्थ से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. गाड़ी चलाते समय सावधानी रखें और बिना मतलब की विवादों से बचें. 

कन्या 

कन्या राशि के जातकों का दिन अच्छा रहेगा. रुके हुए सभी काम पूरे होंगे और सेहत फिट महसूस होगी. आज के दिन परिवार में शुभ समाचार  मिलेगा. धार्मिक यात्रा पर जाने के संकेत मिल सकते हैं जिससे मेंटल हेल्थ शांत रह सकता है. 

तुला

अगर आप नौकरी खोज रहे हैं तो सफलता मिलने की संभावना है. अपनी स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आज के दिन परिवार में सुखद खबर मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में जीवनसाथी से जुड़ी मुश्किल पैदा हो सकती है. 

वृश्चिक 

आज परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा और बड़ी डील का ऑफर मिलने की संभावना है. इससे घर में खुशहाली आएगी. 

धनु 

आज कोई बड़ा काम शुरू करने से बचें, नहीं तो नुकसान हो सकता है. खासकर कर्ज लेने से बचें। स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कतें हो सकती हैं और जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है. व्यापार में साझेदारों से अनबन होने से आर्थिक हानि हो सकती है. परिवार में किसी नए मेहमान के आगमन का योग बन रहा है.

मकर 

आज आप नया वाहन खरीद सकते हैं और स्वास्थ्य में सुधार महसूस करेंगे. व्यापार में सहयोगियों का पूरा समर्थन मिलेगा और नौकरी में पदोन्नति के संकेत हैं. परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा और आप अपनों के साथ समय बिताने के लिए कहीं बाहर जा सकते हैं.

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. परिवार में कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है, जैसे संतान को नौकरी मिलना. आर्थिक रूप से भी दिन शुभ है, क्योंकि मित्रों और परिवार से आर्थिक सहयोग प्राप्त हो सकता है. घर में मांगलिक कार्य होने की संभावना है और आप नया वाहन या संपत्ति खरीद सकते हैं. 

मीन 

आज का दिन आर्थिक रूप से शुभ रहेगा. ससुराल पक्ष से कोई आर्थिक मदद मिल सकती है. जीवनसाथी से रिश्तों में मधुरता आएगी और कोई खुशखबरी मिल सकती है. व्यापार में कोई नई योजना बन सकती है, जिससे भविष्य में लाभ होगा. कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में सफलता मिल सकती है और घर में शुभ कार्य होने के संकेत हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इसकी पुष्टि नहीं करता है.)