Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार के दिन इन लोगों पर बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा, कारोबार में मिलेगी तरक्की; पढ़ें आज का राशिफल

आज, 21 मार्च 2025 को चैत्र कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और शुक्रवार का दिन है. सप्तमी तिथि आज पूरा दिन पार कर भोर 4:24 बजे तक रहेगी. चलिए जानते हैं आज के दिन सभी राशियों का दिन कैसा बीतेगा.

India Daily

Aaj Ka Rashifal 21 March 2025: आज, 21 मार्च 2025 को चैत्र कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और शुक्रवार का दिन है. सप्तमी तिथि आज पूरा दिन पार कर भोर 4:24 बजे तक रहेगी. शाम 6:42 बजे तक सिद्धि योग रहेगा. इसके अलावा, रात 1:46 बजे तक ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा. साथ में श्री शीतला सप्तमी भी आज है. चलिए जानते हैं आज के दिन सभी राशियों का दिन कैसा बीतेगा.

मेष राशि: आज का दिन अच्छा रहने वाला है. रोजमर्रा के कामों में मन लगेगा. घर से जुड़ी समस्याओं के बारे में सोचना जरूरी है. आज के दिन प्रेरणादायक किताब और फिल्म देखना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

वृषभ राशि

मकान या प्लॉट खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है. संतान को नौकरी मिलने से खुशी हो सकती है. सेहत से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.

मिथुन राशि

आज आपका दिन अच्छा रहेगा. अपने खर्चों पर नजर रखें. बेकार की परेशानी से बचें और काम पर ध्यान दें. आज के दिन आपको खुद के लिए समय मिलेगा.

कर्क राशि

आज का दिन अच्छा हो सकता है. फाइनेंस या सेल्स क्षेत्र में लाभ हो सकता है. आज के दिन आप काम में पूरा ध्यान देंगे और सफलता मिलेगा.  वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा.

सिंह राशि  

आज के दिन ऑफिस में बॉस तारीफ करेंगे. बिजनेस ट्रिप में लाभ हो सकता है. कुल मिलाकर आज आपका दिन उत्साह और आनंद से भरा रहेगा.

कन्या राशि

कन्या राशि का दिन अच्छा रहने वाला है. किसी अच्छे जगह पर ट्रांसफर हो सकता है. अगर किसी परेशानी में फंसे हैं तो दोस्तों से सलाह लें. वैवाहिक जीवन में सुधार आएगा.

तुला राशि

आज के दिन परिवार में आनंद और खुशी का माहौल रहेगा. किसी खास व्यक्ति से मुलाकात के कारण काम में मदद मिल सकती है. अपनी सोच को मजबूत बनाने के लिए महान शख्स की किताब पढ़ें.

वृश्चिक राशि

आज का दिन अच्छा रहेगा और धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. रुके हुए पैसे मिलने की उम्मीद है. आज परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा.

धनु राशि

आज के दिन नौकरी में आपको उच्च अधिकारियों से खुशखबरी मिल सकती है. दोस्तों की मदद से कांटेक्ट्स मिल सकते हैं. बिजनेस में तरक्की होगी और परिवार का साथ मिलेगा.

मकर राशि

आज का दिन अच्छा रहेगा. कंस्ट्रक्शन से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा. बिजनेस मीटिंग में सफलता हासिल हो सकती है. दांपत्य जीवन में कुछ सुधार होगा.

कुंभ राशि

आज का दिन आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है. मेहनत का फल मिल सकता है. कामों की सराहना होगी. शाम के समय परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा.

मीन राशि

आज के दिन वाणी में मिठास बनाए रखें.  बच्चों को स्कूल के कामों में मदद मिलेगी. दोस्तों से मिलने के कारण पुराने यादें ताजा होंगी.

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.