menu-icon
India Daily

Aaj Ka Rashifal: मिथुन से वृश्चिक तक इन राशियों को मिलेगा चंद्राधि योग से लाभ, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Aaj Ka Rashifal: ज्योतिष के अनुसार आज का दिन मेष, मिथुन और वृश्चिक राशि वालों के लिए खास फायदे वाला रहेगा. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Aaj Ka Rashifal

Aaj Ka Rashifal: ज्योतिष के अनुसार आज का दिन मेष, मिथुन और वृश्चिक राशि वालों के लिए खास फायदे वाला रहेगा. आज चंद्रमा धनु राशि में है, जो गुरु की राशि है, और वहां से अच्छा असर डाल रहा है. साथ ही शुक्र और बुध भी मीन राशि में हैं, जिससे सभी राशियों के लिए अच्छा समय बन सकता है. आइए जानते हैं आपकी राशि का हाल:

मेष: आज आपका भाग्य आपके साथ है. धार्मिक कामों में मन लगेगा और परिवार के साथ अच्छा समय बितेगा. कहीं घूमने का प्लान बन सकता है. मान-सम्मान मिलेगा और व्यापार में फायदा होगा.

वृषभ: अचानक कोई फायदा मिल सकता है. आज का दिन मस्ती और आराम करने के लिए अच्छा रहेगा. व्यापार में लाभ होगा और लव लाइफ भी अच्छी रहेगी. कोई अच्छा काम भी आपके हाथों हो सकता है.

मिथुन: जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. समझदारी से काम निकाल लेंगे. ऑफिस में थोड़ी बहस हो सकती है, लेकिन बच्चों और घर में सुख रहेगा. ससुराल से भी मदद मिल सकती है.

कर्क: आज आपको संभलकर काम करना चाहिए. ऑफिस में गलती हो सकती है. पैसे के लेन-देन से बचें और घर के कामों में व्यस्त रहेंगे. किसी दोस्त से मिल सकते हैं. लव लाइफ अच्छी रहेगी.

सिंह: आज आप होशियारी से काम निकालेंगे. ऑफिस में दोस्तों से तालमेल अच्छा रहेगा. संतान की ओर से खुशी मिलेगी. प्रेम जीवन में भी रोमांटिक समय मिल सकता है.

कन्या: दिन अच्छा रहेगा. शाम के समय ज्यादा शुभ रहेगा. घर पर खुशियाँ रहेंगी और मां से प्यार   मिलेगा. छोटी यात्रा हो सकती है. किसी भी काम में जल्दी न करें.

तुला: सोच में थोड़ी उलझन रह सकती है. खर्च बढ़ सकता है, लेकिन आय भी होगी. कोई अच्छी खबर मिल सकती है. परिवार और बच्चों के लिए कुछ खरीद सकते हैं.

वृश्चिक: आज जोखिम लेकर भी फायदा मिल सकता है. ऑफिस में मान-सम्मान बढ़ेगा. प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहें तो समय अच्छा है. लेकिन पुरानी बातें न छेड़ें, तनाव हो सकता है.

धनु: आज कोई खुशी की बात हो सकती है. ऑफिस में सहयोग मिलेगा और व्यापार में भी फायदा होगा. कपड़े या सजावट का काम करने वालों को अच्छा लाभ मिलेगा. प्रेम जीवन अच्छा रहेगा.

मकर: पैसों को सोच-समझकर खर्च करें. आज आलस आ सकता है जिससे काम टाल सकते हैं. यात्रा हो सकती है. वैवाहिक जीवन में बहस से बचें और बुजुर्गों से सलाह लें.

कुंभ: आपका प्रभाव बढ़ेगा. दोस्तों और परिवार से रिश्ता अच्छा रहेगा. किस्मत आपका साथ देगी. मनोरंजन में हिस्सा लेंगे और डिनर डेट पर जा सकते हैं. पैसे के लेन-देन में साफ़ रहें.

मीन: घर के लोगों से तालमेल अच्छा रहेगा. पैसा कमाने का अच्छा मौका है. घर की चीजों पर खर्च हो सकता है. शादी के लिए अच्छा रिश्ता आ सकता है. समाजिक काम में भाग लेंगे.