menu-icon
India Daily

Aaj ka Rashifal: मेष समेत इन राशियों पर बरसेगी भगवान गणेश की कृपा, जानें अन्य राशियों का कैसा रहेगा दिन

Aaj ka Rashifal: बुधवार 13 दिसंबर के दिन कुंभ राशि के जातकों को शेयर मार्केट मे निवेश करने से बचना चाहिए. दोस्तों के साथ कुछ ख़ुशी के पल जीने को मिलेगें. यात्रा सकारात्मक फल देगी. बिजनेस में लाभ हो सकता है. सेहत खराब रहेगी.

auth-image
Edited By: Manish Pandey
rashifal

हाइलाइट्स

  • मेष राशि को जीतोड़ मेहनत अच्छे परिणाम देगी
  • कुंभ को शेयर मार्केट मे निवेश करने से बचना होगा

आचार्य डॉ. विक्रमादित्य: बुधवार 13 दिसंबर का दिन मेष सेत कई राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. आज के दिन मेष राशि के जातकों की जीतोड़ मेहनत से अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी. वहीं, कुंभ राशि के लोगों को आज के दिन शेयर मार्केट मे निवेश करने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों का दिन कैसा रहने वाला है.

मेष

आपकी जीतोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे. पैसा अचानक आपके पास आएगा. व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है. व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी. 
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - सफेद
उपाय – जरूरतमंद को आर्थिक दान दीजिए.

वृष
लेन-देन में हिसाब रखें. घरेलू कामकाज में हाथ बटाएं. सहकर्मियों के साथ काम करते वक्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी. गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें. कार्यस्थल पर आपके खिलाफ कोई साजिश रच सकते हैं. 
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सिल्वर 
उपाय – गौ को पालक देना शुभ रहेगा. 

मिथुन
सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है. किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे. व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा. आपकी डील में रूकावट आ सकती है. अधूरे पड़े कार्य आज पूरा करेंगे.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - केसरिया 
उपाय - मंदिर  में घी का दीपक प्रज्वलित करें.

कर्क
आज आप ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें. पुरानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी. आपके शुभचिंतकों में वृद्धि होगी. खरीदारी कर सकते हैं. जन पहचान का लाभ उठायेंगे. लेकिन चापलूसी करने वालों से सतर्क रहें.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी 
उपाय – गणेश जी के मन्त्र का पाठ करें.

तुला
सेहत के प्रति विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है. बिना वजह तनाव न लें. दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है. 
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - मंदिर मर श्रंगार का सामान अर्पित कीजिए.

वृश्चिक
अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें. कुछ लोग आपकी झुंझुलाहट की वजह बन सकते हैं. आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी. देर शाम तक अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है. 
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सफेद
उपाय - इत्र का प्रयोग ना करें.

धनु
आज अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें. लोगों की बेवजा मांग के आगे न झुकें. आज आपको किसी अनजान से सहयोग मिल सकता है. घरेलू मामलों को नजरअंदाज ना करें. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - सलेटी
उपाय - गौशाला में हरी घास का दान करें.

मकर
आज समाज में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. यात्रा के चलते नुकसान होगा. आपका व्यक्तित्व कइयों को अपनी तरफ खींचेगा. कानूनी मामलों में आज उलझ सकते हैं. इसलिए अपने व्यवहार में संयम रखें.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - सुनहरा
उपाय - आज किसी मंदिर में दीये का दान कीजिए.

कुंभ
शेयर मार्केट मे निवेश करने से बचें. दोस्तों के साथ कुछ ख़ुशी के पल जीने को मिलेगें. यात्रा सकारात्मक फल देगी. बिजनेस में लाभ हो सकता है. सेहत खराब रहेगी.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - फिरोज़ी
उपाय - पक्षियों केा हरी मूंग खिलायें.

मीन
आज आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे. दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा. कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है. मित्रों के सहयोग से आज किसी पुराने मामले को सुलझा सकते हैं.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - पीला
उपाय - गणेश  की पूजा करना शुभ रहेगा.