Aaj Ka Panchang: पंचांग के जरिए हम किसी भी दिन का शुभ, अशुभ समय पता कर सकते हैं. हिंदू पंचांग के जरिए आप तिथि, नक्षत्र योग, करण समेत कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त सकते हैं. अगर आप कोई शुभ कार्य करते हैं तो उसे शुभ समय पर करना होता है. शुभ समय की जानकारी हमें पंचांग के जरिए ही मिलती है. अगर आप शुभ कार्य को अशुभ समय में करेंगे तो उसका परिणाम अशुभ ही होगा. इसलिए शुभ कार्य करने से पहले पंचांग के जरिए शुभ मुहूर्त का पता जरूर लगाएं. आइए जानते हैं कि आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त क्या है.
आज शुक्ल पक्ष की द्वादशी है. सुबह 7 बजकर 28 मिनट तक ये तिथि रहेगी. इसके बाद त्रयोदशी लग जाएगी. नक्षत्र की बात करें तो शाम 5 बजकर 23 मिनट तक विशाखा नक्षत्र रहेगा. इसके बाद अनुराधा नक्षत्र लग जाएगा.
दिनांक - 19 जून 2024
दिन = बुधवार
संवत = 2081
मास = ज्येष्ठ मास
पक्ष = शुक्ल पक्ष
तिथि = द्वादशी/त्रयोदशी तिथि
नक्षत्र = विशाखा नक्षत्र
योग = सिद्धि योग
दिशाशूल – उत्तर दिशा
राहुकाल - मध्याह्न 12 बजे से 1:30 तक
विशेष दिन - प्रदोष व्रत (भगवान शिव ने शंखचूड़ नामक दैत्य का वध किया था अत: शंख का जल शिव को निषेध बताया गया है.)
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 4 बजकर 4 मिनट से सुबह 4 बजकर 45 मिनट तक.
अभिजीत मुहूर्त- आज अभिजीत मुहूर्त नहीं बन रहा है.
गोधूलि मुहूर्त- शाम 7 बजकर 21 मिनट से 7 बजकर 41 मिनट तक.
अमृत काल- सुबह 8 बजकर 3 मिनट से सुबह 9 बजकर 45 मिनट तक.
राहुकाल- दोपहर 12 बजकर 23 मिनट से दोपहर 2 बजकर 8 मिनट तक.
गुलिक काल- सुबह 10 बजकर 39 मिनट से दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक.
यमगण्ड काल- सुबह 7 बजकर 9 मिनट से सुबह 8 बजकर 54 मिनट तक.
विडाल योग- शाम 5 बजकर 23 मिनट से 20 जून की सुबह 5 बजकर 25 मिनट तक.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है..