Mahakumbh 2025 Delhi Assembly Elections 2025

Aaj Ka Panchang : बुध प्रदोष व्रत आज, जानिए किस शुभ काल में करें पूजन?

Aaj Ka Panchang: आज बुध पंचांग के माध्यम से आप दिन के शुभ और अशुभ काल के बारे में जान सकते हैं. आज द्वादशी तिथि सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खत्म होगी और इसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जाएगी. आज नक्षत्र रोहिणी रहेगा और योग शूल है. आइए जानते हैं आज का शुभ और अशुभ काल का समय क्या रहेगा. 

IDL

Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग के माध्यम आप दिन के शुभ और अशुभ काल का आकलन कर सकते हैं. शुभ काल में किए गए कार्य के सफल होने की संभावना काफी अधिक होती है. आज द्वादशी का दिन है. यह तिथि सुबह 7 बजकर 10 तक रहने वाली है. इसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जाएगी. आज रोहिणी नक्षत्र रहने वाला है. इसके साथ ही योग शूल रहेगा. 

सूर्योदय सुबह 5 बजकर 28 मिनट पर होगा. इसके साथ ही सूर्यास्त शाम 7 बजकर 23 मिनट पर होगा. चंद्रोदय 4 जुलाई की सुबह 03 बजकर 28 पर होगा. चंद्रास्त शाम 5 बजकर 13 पर होगा. आइए जानते हैं आज के दिन के शुभ और अशुभ काल का क्या समय रहने वाला है. 

दिनांक  -     3 जुलाई 2024
दिन     =     बुध वार
संवत्   =     2081
मास    =     आषाढ़ मास
पक्ष     =     कृष्ण पक्ष
तिथि    =    द्वादशी तिथि 
नक्षत्र   =     रोहिणी नक्षत्र
योग    =      शूल योग
दिशाशूल –  उत्तर दिशा
राहुकाल -    मध्याह्न 12 बजे से 1:30 तक

आज का शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त-    04:07 ए एम से 04:47 ए एम

अभिजित मुहूर्त- कोई नहीं    

विजय मुहूर्त- 02:45 पी एम से 03:40 पी एम

गोधूलि मुहूर्त- 07:22 पी एम से 07:42 पी एम

अमृत काल- 01:00 ए एम, जुलाई 04 से 02:33 ए एम, जुलाई 04 तक

निशिता मुहूर्त- 12:05 ए एम, जुलाई 04 से 12:46 ए एम, जुलाई 04 तक

सर्वार्थ सिद्धि योग  - पूरे दिन

आज का अशुभ काल

राहुकाल- 12:25 पी एम से 02:10 पी एम

यमगण्ड- 07:12 ए एम से 08:57 ए एम

आडल योग- 04:07 ए एम, जुलाई 04 से 05:28 ए एम, जुलाई 04 तक

विडाल योग- 05:28 ए एम से 04:07 ए एम, जुलाई 04 तक

गुलिक काल- 10:41 ए एम से 12:25 पी एम

दुर्मुहूर्त- 11:58 ए एम से 12:53 पी एम

वर्ज्य- 08:18 पी एम से 09:52 पी एम

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.