Aaj Ka Panchang: आज का 3 अगस्त और दिन शनिवार है. यह दिन शनिदेव को समर्पित होता है. आज के दिन सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है और यह दोपहर 3 बजकर 50 मिनट तक रहने वाली है. इसके बाद अमावस्या तिथि लग जाएगी. आज सुबह 11 बजकर 59 तक पुनर्वसु नक्षत्र रहने वाला है. इसके बाद पुष्य नक्षत्र लग जाएगा.
सुबह 11 बजक 01 तक वज्र योग रहेगा. इसके बाद सिद्धि योग लग जाएगा. करण आज दोपहर 3 बजकर 50 तक शकुनि रहेगा. इसके बाद चतुष्पाद लग जाएगा. चंद्रमा आज कर्क राशि में मौजूद रहेंगे. पंचांग के माध्यम से आप किसी भी दिन के शुभ और अशुभ काल के बारे में जान सकते हैं. शुभ काल में किए गए कार्य के सफल होने की संभावना काफी अधिक होती है. आइए जानते हैं कि आज के दिन के शुभ और अशुभ काल का क्या समय रहेगा.
दिनांक - 3 अगस्त 2024
दिन = शनिवार
संवत् = 2081
मास = श्रावण मास
पक्ष = कृष्ण पक्ष
तिथि = चतुर्दशी तिथि
नक्षत्र = पुनर्वसु नक्षत्र
योग = वज्र योग
दिशाशूल - पूर्व दिशा
ब्रह्म मुहूर्त- 04:19 ए एम से 05:02 ए एम
प्रातः सन्ध्या- 04:41 ए एम से 05:44 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 12:00 पी एम से 12:54 पी एम
विजय मुहूर्त- 02:42 पी एम से 03:35 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 07:10 पी एम से 07:32 पी एम
सायाह्न सन्ध्या- 07:10 पी एम से 08:14 पी एम
अमृत काल- 09:29 ए एम से 11:09 ए एम
निशिता मुहूर्त- 12:06 ए एम, अगस्त 04 से 12:48 ए एम, अगस्त 04 तक
राहुकाल- 09:05 ए एम से 10:46 ए एम
यमगण्ड- 02:08 पी एम से 03:49 पी एम
आडल योग- 11:59 ए एम से 05:44 ए एम, अगस्त 04 तक
विडाल योग- 05:44 ए एम से 11:59 ए एम
गुलिक काल- 05:44 ए एम से 07:25 ए एम
दुर्मुहूर्त- 05:44 ए एम से 06:38 ए एम
06:38 ए एम से 07:31 ए एम
वर्ज्य- 08:28 पी एम से 10:10 पी एम
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.