menu-icon
India Daily

Aaj Ka Panchang : आज के पंचांग से जानें अपरा एकादशी के दिन के पूजा-पाठ का शुभ मुहूर्त

2 June Ka Panchang: पंचांग के माध्यम से हम दिन के शुभ, अशुभ काल , तिथि, सूर्योदय व सूर्यास्त के समय आदि के बारे में जानकारी कर सकते हैं. आज अपरा एकादशी का दिन है. आइए जानते हैं आज का पंचांग क्या कह रहा है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
panchang
Courtesy: IDL

2 June Ka Panchang: आज 2 जून 2024 को ज्येष्ठ माह की एकादशी तिथि है.इसे अपरा एकादशी के नाम से भी जानते हैं. यह तिथि 3 जून की सुबर 2 बजकर 41 तक रहने वाली है.इसके बाद ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि लग जाएगी. हिंदू पंचांग के माध्यम हम किसी भी दिन का सूर्योदय और सूर्यास्त के समय के साथ ही तिथि व नक्षत्र की भी जानकारी कर सकते हैं. 

ज्योतिष की मानें तो शुभकाल में किए गए किसी भी कार्य के शुभ होने की संभावना काफी गुना अधिक होती है. वहीं, अशुभ काल में किए गए कार्य के सफल होने की संभावना उतनी ही अधिक कम होती है. आइए जानते हैं आज का शुभ औऱ अशुभ काल का समय क्या है. 

आज का पंचांग (Aaj ka Panchang)

दिन- रविवार

तिथि- एकादशी (सुबह 02:41 जून 3 तक)

द्वादशी

पक्ष- कृष्ण

नक्षत्र- रेवती (सुबह 01:40 जून 3 तक)

अश्विनी

योग- आयुष्मान (दोपहर 12:12 तक)

सौभाग्य

करण- बव (दोपहर 03:53 तक)

बालव- सुबह 02:41 जून 3 तक

कौलव

शक सम्वत - 1946 क्रोधी

विक्रम सम्वत - 2081 पिङ्गल

गुजराती सम्वत - 2080 राक्षस

चंद्रमास

ज्येष्ठ- पूर्णिमान्त

वैशाख- अमान्त

सूर्योदय व सूर्यास्त

सूर्योदय का समय- सुबह 05:23 पर

सूर्यास्त का समय- शाम 07:15 पर

चंद्रोदय व चंद्रास्त

चंद्रोदय- सुबह 02:41 जून 03 पर

चंद्रास्त- दोपहर 02:57 पर

चंद्र राशि- मीन

सूर्य राशि- वृषभ

सूर्य नक्षत्र- रोहिणी

सूर्य नक्षत्र पद- रोहिणी

आज का शुभ मुहूर्त ( Aaj ka Shubh Muhurat)

अभिजित मुहूर्त- दोपहर 11:52 से दोपहर 12:47 तक

ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:02 से सुबह 04:43 तक

गोधूलि मुहूर्त- शाम 07:14 से शाम 07:34 तक

विजय मुहूर्त- दोपहर 02:38 से दोपहर 03:33 तक

निशिता मुहूर्त- रात्रि 11:59 से सुबह 12:39 जून 3 तक

सर्वार्थ सिद्धि योग- 3 जून सुबह 01:40 से सुबह 05:23 जून 3 तक

आज का अशुभ मुहूर्त ( Aaj ka Ashubh Muhurat)

राहुकाल - शाम 05:31 से शाम 07:15 तक

यमगण्ड काल- दोपहर 03:44 से शाम 05:27 तक

गुलिक काल- दोपहर 03:47 से शाम 05:31 तक

दुर्मुहूर्त- शाम 05:24 से शाम 06:20 तक

वर्ज्य- दोपहर 02:28 से दोपहर 03:58 तक

पंचक- सुबह 05:23 से सुबह 01:40 जून 03 तक

गण्ड मूल- पूरे दिन

शूल

दिशा शूल- पश्चिम