Aaj Ka Panchang : पंचांग के अनुसार 17 मई को इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा-पाठ, सफल होंगे आपके सभी काम
17 May Ka Panchang: आज 17 मई दिन शुक्रवार है. पंचांग के माध्यम से आप किसी भी दिन के शुभ और अशुभ काल के बारे में जान सकते हैं.शुभ काल में किया गया कार्य हमेशा सफल होता है.
17 May Ka Panchang: आज 17 मई 2024 को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है.यह सुबह 08:48 तक रहने वाली है.इसके बाद वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि लग जाएगी.
हिंदू पंचांग के माध्यम से किसी भी दिन के सूर्योदय और सूर्यास्त के समय को जाना जा सकता है. इसके साथ ही पंचांग से शुभ और अशुभ काल का भी पता लगता है. ज्योतिष की मानें तो शुभकाल में किए गए कार्य के सफल होने की संभावना काफी अधिक होती है. वहीं, अशुभ काल में किए गए कार्य के सफल होने की संभावना काफी कम होती है. आइए जानते हैं कि आज का शुभ और अशुभ काल का समय क्या है.
आज का पंचांग (Aaj ka Panchang)
दिन- बुधवार
तिथि- नवमी (सुबह 08:48 तक)
दशमी
पक्ष- शुक्ल
नक्षत्र- पूर्वाफाल्गुनी (शाम 09:18 तक)
उत्तराफाल्गुनी
योग- व्याघात (सुबह 09:21 तक)
हर्षण
करण- कौलव (सुबह 08:48 तक)
तैतिल- रात्रि 10:05 तक
गर
शक सम्वत - 1946 क्रोधी
विक्रम सम्वत - 2081 पिङ्गल
गुजराती सम्वत - 2080 राक्षस
चंद्रमास
वैशाख- पूर्णिमान्त
वैशाख- अमान्त
सूर्योदय व सूर्यास्त
सूर्योदय का समय- सुबह 05:29 पर
सूर्यास्त का समय- शाम 07:06 पर
चंद्रोदय व चंद्रास्त
चंद्रोदय- दोपहर 01:39 पर
चंद्रास्त- सुबह 02:25 मई 18 तक
चंद्र राशि- सिंह (सुबह 04:05 मई 18 तक)
कन्या
सूर्य राशि- वृषभ
सूर्य नक्षत्र- कृत्तिका
सूर्य नक्षत्र पद- कृत्तिका
आज का शुभ मुहूर्त ( Aaj ka Shubh Muhurat)
अभिजित मुहूर्त- सुबह 11:50 से दोपहर 12:45 तक
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:06 से सुबह 04:48 तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 07:04 से शाम 07:25 तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 02:34 से दोपहर 03:28 तक
निशिता मुहूर्त- रात्रि 11:57 से सुबह 12:38 मई 18 तक
अमृत काल- दोपहर 02:05 से दोपहर 03:53 तक
रवि योग- पूरे दिन
आज का अशुभ मुहूर्त ( Aaj ka Ashubh Muhurat)
राहुकाल - सुबह 10:36 से दोपहर 12:18 तक
यमगण्ड काल- दोपहर 03:42 से शाम 05:24 तक
गुलिक काल- सुबह 07:11 से सुबह 08:53 तक
दुर्मुहूर्त- सुबह 08:13 से सुबह 09:07 तक
दोपहर 12:45 से दोपहर 01:39 तक
वर्ज्य- 18 मई की सुबह 05:26 से सुबह 07:14 मई 18 तक
भद्रा- 15 मई की सुबह 04:19 से सुबह 05:30 मई 15 तक
गण्ड मूल- सुबह 05:30 से 06:14 तक
शूल
दिशा शूल- दक्षिण
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.