Aaj Ka Panchang : निर्जला एकादशी आज, पंचांग से जानें योग, नक्षत्र व शुभ काल का समय
Aaj Ka panchang: आज पूरी रात्रि तक निर्जला एकादशी है. इसके साथ ही दोपहर 1 बजकर 50 तक चित्रा नक्षत्र रहने वाला है. इसके बाद स्वाति नक्षत्र लग जाएगा. पंचांग के माध्यम से शुभ काल और अशुभ काल का पता लगा सकते हैं. शुभ काल में किए गए कार्य के सफल होने की संभावना काफी अधिक होती है. आइए जानते हैं आज का शुभ औऱ अशुभ काल क्या है.
Aaj Ka panchang: हिंदू पंचांग के माध्यम से आप दिन के शुभ और अशुभ काल के बारे में जान सकते हैं. इसके साथ ही आज की तिथि, नक्षत्र योग, करण आदि महत्वपूर्ण जानकारियों का पता भी आप पंचांग के माध्यम से लगा सकते हैं. किसी भी शुभ कार्य के शुरुआत अगर शुभ मुहूर्त में की जाए तो उसके सफल होने की संभावना काफी अधिक होती है. वहीं, अशुभ काल में किया गया कार्य अशुभ ही परिणाम देता है.
आज 1 बजकर 50 दोपहर तक चित्रा नक्षत्र रहेगा. इसके बाद स्वाति नक्षत्र लग जाएगा. आज परिघ योग रात्रि 9 बजकर 35 तक रहेगा. इसके बाद शिव योग लग जाएगा. इसके साथ ही वणिज करण भी रहेगा. निर्जला एकादशी तिथि पूरी रात तक रहने वाली है.
दिनांक - 17 जून 2024
दिन = सोमवार
संवत् = 2081
मास = ज्येष्ठ मास
पक्ष = शुक्ल पक्ष
तिथि = एकादशी तिथि
नक्षत्र = चित्रा नक्षत्र
योग = परिघ योग
दिशाशूल - पूर्व दिशा
राहुकाल - प्रातः 07:30 बजे से 9 बजे तक
विशेष दिन - निर्जला (भीमसेनी) एकादशी व्रत
आज का शुभ मुहूर्त ( Aaj ka Shubh Muhurat)
अभिजित मुहूर्त- सुबह 11:54 से दोपहर 12:50 तक
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:03 से सुबह 04:43 तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 07:20 से शाम 07:40 तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 02:42 से दोपहर 03:38 तक
निशिता मुहूर्त- 18 जून की सुबह 12:02 से सुबह 12:42 जून 18 तक
अमृत काल- सुबह 06:44 से सुबह 08:31 तक
रवि योग- सुबह 05:23 से दोपहर 01 बजकर 50 तक
Disclaimer : आपके द्वारा चुने गए वैरिएंट्स और मॉडल अलग भी हो सकते हैं. theindiadaily.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी के शोरूम को विजिट कर सकते हैं.
Also Read
- Daily Horoscope: आज फूंक-फूंक कर कदम रखें मिथुन और वृश्चिक समेत इन 4 राशियों के लोग, भारी नुकसान के बन रहे हैं योग
- सोमवार के व्रत में भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, नाराज हो जाते हैं महादेव
- Weekly Horoscope : इस हफ्ते बदल जाएगी इन 6 राशि वालों की किस्मत, जानिए इस सप्ताह आपके लिए क्या कह रहे हैं सितारे?