Aaj Ka panchang: हिंदू पंचांग के माध्यम से आप दिन के शुभ और अशुभ काल के बारे में जान सकते हैं. इसके साथ ही आज की तिथि, नक्षत्र योग, करण आदि महत्वपूर्ण जानकारियों का पता भी आप पंचांग के माध्यम से लगा सकते हैं. किसी भी शुभ कार्य के शुरुआत अगर शुभ मुहूर्त में की जाए तो उसके सफल होने की संभावना काफी अधिक होती है. वहीं, अशुभ काल में किया गया कार्य अशुभ ही परिणाम देता है.
आज 1 बजकर 50 दोपहर तक चित्रा नक्षत्र रहेगा. इसके बाद स्वाति नक्षत्र लग जाएगा. आज परिघ योग रात्रि 9 बजकर 35 तक रहेगा. इसके बाद शिव योग लग जाएगा. इसके साथ ही वणिज करण भी रहेगा. निर्जला एकादशी तिथि पूरी रात तक रहने वाली है.
दिनांक - 17 जून 2024
दिन = सोमवार
संवत् = 2081
मास = ज्येष्ठ मास
पक्ष = शुक्ल पक्ष
तिथि = एकादशी तिथि
नक्षत्र = चित्रा नक्षत्र
योग = परिघ योग
दिशाशूल - पूर्व दिशा
राहुकाल - प्रातः 07:30 बजे से 9 बजे तक
विशेष दिन - निर्जला (भीमसेनी) एकादशी व्रत
अभिजित मुहूर्त- सुबह 11:54 से दोपहर 12:50 तक
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:03 से सुबह 04:43 तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 07:20 से शाम 07:40 तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 02:42 से दोपहर 03:38 तक
निशिता मुहूर्त- 18 जून की सुबह 12:02 से सुबह 12:42 जून 18 तक
अमृत काल- सुबह 06:44 से सुबह 08:31 तक
रवि योग- सुबह 05:23 से दोपहर 01 बजकर 50 तक
Disclaimer : आपके द्वारा चुने गए वैरिएंट्स और मॉडल अलग भी हो सकते हैं. theindiadaily.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी के शोरूम को विजिट कर सकते हैं.