Aaj Ka Panchang : आज अमृतकाल में प्रारंभ करें शुभ कार्य, पंचांग से जानिए 14 जून पर अभिजीत मुहूर्त का क्या है समय?
Aaj Ka Pancahng: पंचांग के माध्यम से हम दिन के शुभ और अशुभ काल के बारे में जान सकते हैं. ज्योतिष के अनुसार शुभ काल में किसी कार्य की शुरुआत करने से उसके सफल होने के चांस काफी हद तक बढ़ जाते हैं. वहीं, अशुभ काल में कोई भी शुभ कार्य शुरू नहीं करना चाहिए. आइए राशिफल के माध्यम से जानते हैं कि आज के दिन शुभ और अशुभ काल का क्या समय रहेगा.
Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग के माध्यम से हम उस दिन की तिथि, नक्षत्र, योग आदि के बारे में जान सकते हैं. इसके साथ ही यह भी जान सकते हैं कि किस शुभ काल में हम किसी कार्य का प्रारंभ करें. आज के दिन ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. आज उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र है. चंद्रमा सिंह राशि से कन्या में प्रवेश कर जाएंगे. इसके साथ ही राहुकाल सुबह साढ़े 10 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा.
अगर आप शुभकाल में किसी कार्य का प्रारंभ करते हैं तो उस कार्य के सफल होने की संभावन प्रबल हो जाती है. वहीं, अशुभ काल में कार्य की शुरुआत से काम असफल भी हो सकता है. आपका आज का दिन कैसा रहेगा ये तो हम राशिफल से भी जान सकते हैं पर आज किस समय पर कार्य करें और किस पर नहीं, इसके बारे में हमे पंचांग पढ़ना आवश्यक है. आइए जानते हैं क्या कह रहा है आज का पंचांग.
दिनांक - 14 जून 2024
दिन = शुक्रवार
संवत् = 2081
मास = ज्येष्ठ मास
पक्ष = शुक्ल पक्ष
तिथि = अष्टमी तिथि
नक्षत्र = उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र
योग = सिद्धि योग
दिशाशूल - पश्चिम दिशा
राहुकाल - सुबह 10:30 से दोपहर 12 बजे तक
आज का शुभ मुहूर्त ( Aaj ka Shubh Muhurat)
अभिजित मुहूर्त- सुबह 11:54 से दोपहर 12:49 तक
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:02 से सुबह 04:43 तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 07:19 से शाम 07:39 तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 02:41 से दोपहर 03:37 तक
निशिता मुहूर्त- 15 जून की सुबह 12:02 से सुबह 12:42 जून 15 तक
अमृत काल- 15 जून की सुबह 12:06 से सुबह 01:55 जून 15 तक
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.