menu-icon
India Daily
share--v1

Aaj Ka Panchang : सफलता की गारंटी है देता है अभिजीत मुहूर्त में शुरू किया गया कार्य, जानिए आज कितनी देर तक रहेगा यह समय?

Aaj Ka Panchang: पंचांग के माध्यम से आप किसी भी दिन के शुभ और अशुभ काल का आकलन आसानी से कर सकते हैं. इसके साथ ही इससे आप सूर्योदय और सूर्यास्त के बारे में भी जान सकते हैं. ज्योतिष के अनुसार जब आप किसी कार्य को शुभ काल में करते हैं तो उसके सफल होने की संभावना काफी अधिक होती है. आइए जानते हैं आज के दिन का शुभ समय और काल क्या है. 

auth-image
Pt. Satyam Vishnu Awasthi
panchang
Courtesy: IDL

Aaj Ka Panchang: आज साल 2024 का सातवां महीने जुलाई की शुरुआत हो रही है. पंचांग के माध्यम से आप शुभ और अशुभ काल के बारे में आसानी से जान सकते हैं. आज 1 जुलाई तिथि दशमी है, जो सुबह 10 बजकर 26 तक रहेगी.इसके बाद योगिनी एकादशी की शुरुआत हो जाएगी. आज नक्षत्र अश्विनी रहने वाला है. इसके साथ ही योग सुकर्मा रहेगा. इसके साथ ही करण विष्टि रहेगा. 

आज दिन सोमवार है. इस दिन सूर्योदय सुबह 5 बजकर 27 पर होगा. इसके साथ ही सूर्यास्त शाम 7 बजकर 23 पर होगा. चंद्रोदय 2 जुलाई की सुबह 1 बजकर 55 पर होगा. चंद्रास्त दोपहर 2 बजकर 59 पर होगा. शुभ काल में किया गया कार्य सफल होता है. आइए जानते हैं आज के शुभ और अशुभ काल का समय क्या है. 

दिनांक  -     1 जुलाई 2024
दिन     =     सोमवार
संवत्   =     2081
मास    =     आषाढ़ मास
पक्ष     =     कृष्ण पक्ष
तिथि    =    दशमी तिथि 
नक्षत्र   =     अश्विनी नक्षत्र
योग    =      सुकर्मा योग
दिशाशूल -   पूर्व दिशा
राहुकाल -    प्रातः 7:30 से 9 बजे तक

आज का शुभकाल

ब्रह्म मुहूर्त- 04:06 ए एम से 04:47 ए एम

अभिजित मुहूर्त- 11:57 ए एम से 12:53 पी एम    

विजय मुहूर्त- 02:44 पी एम से 03:40 पी एम

गोधूलि मुहूर्त- 07:22 पी एम से 07:42 पी एम

अमृत काल- 12:51 ए एम, जुलाई 02 से 02:23 ए एम, जुलाई 02 तक

निशिता मुहूर्त- 12:05 ए एम, जुलाई 02 से 12:45 ए एम, जुलाई 02 तक

आज का अशुभ काल 

राहुकाल- 07:11 ए एम से 08:56 ए एम

यमगण्ड- 10:41 ए एम से 12:25 पी एम

गुलिक काल- 02:10 पी एम से 03:54 पी एम

विडाल योग- 05:27 ए एम से 06:26 ए एम

वर्ज्य- 03:38 पी एम से 05:11 पी एम    

दुर्मुहूर्त- 12:53 पी एम से 01:49 पी एम
          03:40 पी एम से 04:36 पी एम

गण्ड मूल- 05:27 ए एम से 06:26 ए एम    
    
भद्रा -  05:27 ए एम से 10:26 ए एम

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.