menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR में कोहरे का प्रकोप तो दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट; पढ़ें वेदर अपडेट

Today Weather 21 December 2024: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में ठंड का असर तेज हो गया है. कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी कम हो रही है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में तापमान शून्य से नीचे पहुंच चुका है. दक्षिण भारत में बारिश के आसार हैं. पंजाब और हरियाणा में शीतलहर जारी है, जहां फरीदकोट में तापमान 2°C तक गिर गया है. हिमाचल प्रदेश में भी शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Aaj Ka Mausam 21 December 2024
Courtesy: Pinterest

Aaj Ka Mausam 21 December 2024: देशभर में मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. 21 दिसंबर 2024 का दिन दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के अन्य इलाकों में ठंड और कोहरे की चपेट में रहेगा. वहीं, दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आइए जानते हैं, कल का मौसम का पूरा हाल आसान भाषा में.  

दिल्ली-NCR में बीते कुछ दिनों से ठंड ने लोगों को परेशान कर रखा है. न्यूनतम तापमान 7.5°C दर्ज किया गया है. नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम जैसे इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित हो रही है.  

उत्तर भारत

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 4°C से 10°C के बीच बना हुआ है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. हिमाचल प्रदेश के ऊना, बिलासपुर और मंडी जिलों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

पंजाब और हरियाणा

पंजाब और हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है. फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 2°C और बठिंडा में 3.6°C दर्ज किया गया. हिसार में यह 2.8°C तक पहुंच गया है. कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

राजस्थान

राजस्थान में ठंड के साथ पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की संभावना है. 25-27 दिसंबर के बीच उदयपुर, जयपुर और कोटा संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. सर्द हवाओं के चलते तापमान में गिरावट जारी है.

दक्षिण भारत

तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण भारत के अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिम मध्य खाड़ी के ऊपर डिप्रेशन तेज हो रहा है, जिससे अगले 12 घंटों में भारी वर्षा हो सकती है.

कैसे करें बचाव?

  • गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें.
  • सर्द हवाओं से बचने के लिए घर से बाहर निकलते समय सतर्क रहें. 
  • वाहन चलाते समय कोहरे में लाइट का ध्यान रखें. 
  • बारिश प्रभावित इलाकों में जलभराव से बचें.