Aaj Ka Mausam 21 December 2024: देशभर में मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. 21 दिसंबर 2024 का दिन दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के अन्य इलाकों में ठंड और कोहरे की चपेट में रहेगा. वहीं, दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आइए जानते हैं, कल का मौसम का पूरा हाल आसान भाषा में.
दिल्ली-NCR में बीते कुछ दिनों से ठंड ने लोगों को परेशान कर रखा है. न्यूनतम तापमान 7.5°C दर्ज किया गया है. नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम जैसे इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित हो रही है.
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 4°C से 10°C के बीच बना हुआ है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. हिमाचल प्रदेश के ऊना, बिलासपुर और मंडी जिलों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
पंजाब और हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है. फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 2°C और बठिंडा में 3.6°C दर्ज किया गया. हिसार में यह 2.8°C तक पहुंच गया है. कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
राजस्थान में ठंड के साथ पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की संभावना है. 25-27 दिसंबर के बीच उदयपुर, जयपुर और कोटा संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. सर्द हवाओं के चलते तापमान में गिरावट जारी है.
तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण भारत के अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिम मध्य खाड़ी के ऊपर डिप्रेशन तेज हो रहा है, जिससे अगले 12 घंटों में भारी वर्षा हो सकती है.