नई दिल्ली. आज के दिन सिंह राशि वालों का मन प्रसन्न रहने वाला है. वहीं, कन्या राशि वालों का मन परेशान रहेगा. इसके साथ ही कन्या राशि वालों को संयमित रहने की आवश्यकता है. तुला राशि वालों को शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी. आय में कमी और खर्चों में वृद्धि होगी. आइए जानते हैं कि सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है. एकादशी होने के चलते आज का दिन काफी शुभ है.
सिंह राशि- मन में शांति और प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे. कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी. वाहन सुख मिलेगा. संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वाणी में सौम्यता रहने वाली है. धैर्यशीलता में कमी आ सकती है. मन में निराशा और असंतोष के भाव रहेंगे. आय में कमी पर खर्च अधिक होंगे. व्यर्थ के विवाद हो सकते हैं. नौकरी में अधिकारियों से मतभेद भी हो सकते हैं.
कन्या राशि- आज आपको संयमित रहने की आवश्यकता है. इसके साथ ही आपका मन परेशान रहेगा. आय में वृद्धि होगी. संतान को कष्ट हो सकता है. शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं. क्रोध से बचें. पारिवारिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे.
यह भी पढ़ें- DAILY HOROSCOPE 10 SEPTEMBER 2023 : आज के दिन सेहत का ध्यान रखें इस राशि के जातक
तुला राशि- मन में आशा और निराशा के भाव रह सकते हैं. शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी. आय में कमी और खर्चों में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. पारिवारिक जीवन कष्टमय हो सकता है. मन में प्रसन्नता के भाव रहेंगे. वाहन सुख में वृद्धि होगी. संतान को कष्ट हो सकता है. इसके साथ ही विवाद की संभावना है.
वृश्चिक राशि- आपको धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है. परिवार का आपको साथ मिलेगा. कारोबार में वृद्धि होगी. लाभ के अवसर मिलेंगे. खर्च भी बढ़ेंगे. आत्मविश्वास में कमी रहने वाली है. वाणी में कठोरता रहेगी. बातचीत में संतुलन बनाए रखें. धर्म-कर्म के कार्यों में रुचि रहेगी. किसी पैतृक संपत्ति के प्राप्ति के योग बन रहे हैं. मान और सम्मान में वृद्धि होगी. रहन-सहन कष्टमय हो सकता है. पिता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं.